सवाई माधोपुर जिले की मलारना डूंगर तहसील में आज शनिवार को एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की तथा अभिभावकों को परामर्श भी दिया। डॉ. मनीष द्वारा अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा जानकारी भी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौसम में बच्चों में उल्टी-दस्त की शिकायते ज्यादा देखने को मिलती है। अतः बच्चों को खूब पानी पिलाएं तथा उन्हें पोष्टिक आहार खिलाएं। बच्चों में किसी भी तरह की गंभीर समस्या दिखाई देने पर लापरवाही न बरतकर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। इस दौरान उन्होंने 50 बच्चों की जांच कर नि:शुल्क परामर्श दिया।