अखिल विश्व गायत्री परिवार सवाई माधोपुर द्वारा गायत्री शक्तिपीठ मानटाउन पर निः शुल्क ग्रीष्म कालीन अभिरुचि शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। गायत्री परिवार के अनिरूद्ध गौतम ने बताया कि शिविर में युवा अभ्युदय कार्यक्रम के तहत 20 मई से 21 जून तक 14 से 65 वर्ष के लोगो के लिए प्रातः 8 से 11 बजे तक भारतीय संस्कृति का समान्य परिचय, आयुर्वेद एक्यूप्रेसर, प्राकृति चिकित्सा, यज्ञ चिकित्सा, मंत्र विज्ञान आदि का सैद्धान्तिक व्यावहारिक व प्रायोगिक रुप सिखाया जावेगा।
15 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को साय: 4 से 5 बजे इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का प्रशिक्षण दिया जावेगा। 20 मई से 21 जून तक प्रातः 11 से 1:15 बजे तक निः शुल्क वैकल्पिक चिकित्सा शिविर लगेगा। कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए मोबाइल नम्बर 9352067158, 6376850789 व गायत्री शक्तिपीठ के 7597620693 पर संपर्क कर सकते हैं। अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।