मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वस्थ्य बीमा योजना के तहत हर्निया का हुआ नि:शुल्क इलाज
सवाई माधोपुर निवासी बर्फी का हर्निया के इलाज योजना के अंतर्गत निजी अस्पताल में नि:शुल्क हुआ। बर्फी के पति मेघराज ने बताया कि बर्फी के पेट मे अचानक असहनीय दर्द उठा तो हम उसे नजदीकी डॉ. रामसिंह हॉस्पिटल में लेकर आये। डॉक्टर ने बताया कि बर्फी को हर्निया का दर्द उठा है और तुरंत ऑपरेशन करना होगा।
मेघराज ने बताया की मेरी पारिवारिक आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण मेरे लिए यू डॉक्टर द्वारा अचानक ऑपरेशन के लिए बोलने एवं पैसों का इंतजाम करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था।
लेकिन जब अस्पताल प्रशासन द्वारा मुझे जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मेरी पत्नी का इलाज इस अस्पताल में भी निःशुल्क हो सकता है। ये सुनकर मैंने राहत की सांस ली। फिर बिना किसी परेशानी के मेरी पत्नी के हर्निया का नि:शुल्क सफल ऑपरेशन हो गया।
उन्होंने बताया की अब बर्फी बिल्कुल स्वस्थ है। बर्फी और मेघराज ने कहा की हम मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा विभाग को बहुत-बहुत धन्यवाद देते है जो आमजन के लिए इतनी अच्छी योजना ले कर आये है। उन्होंने बताया की हमें इस योजना ने बड़ी आर्थिक परेशानी से बचा लिया।