भारतीय खाद्य निगम रणथंभौर रोड़ में कल गुरूवार को आजादी का आमृत महोत्सव के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
निगम के मनोज यादव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत एफसीआई कोटा मंडल प्रबन्धक सतीश कुमार व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रोजेक्टर प्रजेन्टेशन एवं स्लाईड के माध्यम से एफसीआई की खरीद, वितरण, भण्डारण प्रणाली और भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं आत्म निर्भर भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा एमएसपी पर खाद्यान खरीद आदि की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, किसान, शिक्षक एवं विद्याथियों सहित अनेक राजकीय विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में मंडल प्रबंधक व प्रबंधक (आ) ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।