शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के समाजशास्त्र विभाग में एम.ए. फाइनल के विद्यार्थियों द्वारा एम.ए. प्रीवियस के नव आगुन्तक विद्यार्थियों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. हरिचरण मीना ने बताया कि देश के बड़े विश्वविद्यालयों की परम्परा अनुसार महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के सीनियर विद्यार्थियों द्वारा अपने जूनियर को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. गोपाल सिंह द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में फाइनल के विद्यार्थियों द्वारा प्रीवियस के विद्यार्थियों के तिलक लगाकर पुष्प व पेन भेंटकर स्वागत किया गया।
प्रीवियस के विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया व अपनी रुचि के बारे में बताया। कार्यक्रम में छात्रा काजल राही, आरती रैगर, पूजा मीना, ज्योति वर्मा, निकिता कंवर, शाहिबा परवीन, प्रेरणा शर्मा इत्यादि अपने रुचि अनुसार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. गोपाल सिंह, अतिथि के रूप में समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. हरिचरण मीना, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ. पूरणमल मीना , प्रोफेसर डॉ. सूर्य प्रकाश नापित, राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. हनुमान प्रसाद मीना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इकरा रियाकत, प्रेरणा शर्मा, विशाल सैनी व विकास मीना ने किया। कार्यक्रम माया बैरवा, नादिरा, आरती सैनी सहित समाजशास्त्र विभाग के एम.ए. प्रीवियस व फाइनल के अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।