Tuesday , 18 February 2025

कैटरीना और विक्की की शादी में मंडप से लेकर होटल के हर हिस्से पर दिखेगा रजवाड़ा लुक

सवाई माधोपुर:- अभिनेत्री कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी सिक्स सेंस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा होटल में शाही ठाठबाट के साथ होगी। रॉयल अंदाज में होने वाली इस शादी के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चूका है। विक्की और कैटरीना की रॉयल शादी के लिए खास तौर से बरवाड़ा फोर्ट के रूप में सिक्स सेंस होटल को चुना गया है। पूरा कार्यक्रम इवेंट कंपनी के अनुसार ही तय किया जा रहा है। मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी विवाह समारोह का काम देख रही।

 

 

है। वहीं मुंबई से ड्रेस डिजाइनर की ओर से विक्की कौशल एवं कैटरीना कैफ की ड्रेस तैयार किए गए हैं। वहीं चारों ओर कांच से सुसज्जित मंडप में कैटरीना कैफ, विक्की कौशल के संग सात फेरे लेंगी। मंडप में कांच की नक्काशी कुछ इस तरह से की गई है कि एक ही व्यक्ति की शक्ल मंडप में बैठने के बाद लाखों की तादाद में चारों और नजर आएगी। फोर्ट में मंडप को ठेठ रजवाड़ा लुक दिया गया है।

 

 

 

पुख्ता सुरक्षा इंतजाम और मेहमानों को सीक्रेट कोड के नाम

 

 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह विवाह समारोह आयोजित होगा। शादी में आने वाले मेहमानों को सीक्रेट कोड के नाम दिए गए हैं। ऐसे में कुछ भी पता नहीं लग सकेगा कि होटल के किस कमरे में कौन सा मेहमान ठहरा है। वहीं मोबाइल फोन पर भी पूर्ण तरह से कड़ा प्रतिबंध रखा गया है।
From the pavilion to the wedding of Katrina and Vicky, Rajwada look will be seen on every part of the hotel
इंटरनेशनल फोटोग्राफर इस शाही शादी को शूट करेंगे। विवाह समारोह के बीच सुरक्षा के लिहाज से निजी बाउंसर के साथ ही पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच यह विवाह समारोह आयोजित होगा। शादी की व्यवस्थाओं के लिए जयपुर से करीब 100 बाउंसर सिक्स सेंस होटल पहुंच चुके हैं।
1451 में बना फोर्ट अब कहलाता है हेरिटेज होटल

जिस होटल में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी होगी यह होटल पहले फोर्ट के रूप में था। जिसे अब हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया है। बरवाड़ा फोर्ट की स्थापना लगभग 1451 के आसपास की गई थी। इसका निर्माण चौहान वंश के शासक भीम सिंह ने करवाया था। उसी समय चौथ माता मंदिर की भी स्थापना हुई थी।

 

 

इस होटल का परकोटा लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में फैला हुआ है। जिसमें 5 बुर्ज बने हैं। ये बुर्ज हनुमान बुर्ज, भीम बुर्ज, नल बुर्ज, पीर बुर्ज और शिकार बुर्ज के नाम से जाने जाते हैं। चौकानें वाली बात यह है कि इस किले में पानी को लेकर कोई भी संसाधन नहीं था। लेकिन दुर्ग के होटल में तब्दील होने के बाद एक बोरिंग करवा कर पानी की व्यवस्था की गई है। अन्यथा प्राचीन शासनकाल में टांके बनाकर पानी एकत्रित किया जाता था।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को पकड़ा

अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को पकड़ा     सवाई माधोपुर: वजीरपुर थाना पुलिस की …

Chauth Ka Barwara Police Sawai Madhopur 14 Feb 2025

चार चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

चार चोर चढ़े पुलिस के हत्थे     सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस …

Chauth Ka Barwara Police Sawai Madhopur 14 Feb 25

हेल्प के नाम लोगों से की ऑनलाइन ठ*गी, अब पुलिस की गिरफ्त में

हेल्प के नाम लोगों से की ऑनलाइन ठ*गी, अब पुलिस की गिरफ्त में     …

Kundera Police Sawai Madhopur news 14 Feb 25

धा*रदार ह*थियार से प्रा*णघा*तक हम*ले के 3 आरोपियों को दबोचा

धा*रदार ह*थियार से प्रा*णघा*तक हम*ले के 3 आरोपियों को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

Mantown Police Sawai Madhopur News 12 Feb 25

लाखों रुपए की ठ*गी के 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को दबोचा

लाखों रुपए की ठ*गी के 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को दबोचा     …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !