Thursday , 3 April 2025
Breaking News

स्थाई जगह की मांग को लेकर फल सब्जी विक्रेताओं का सात दिनों से धरना जारी, विशाल जनसभा कल

नगरपालिका बौंली कार्यालय के सामने खिरनी मोड़ तिराहे पर हीरामन के सामने पिछले दो सालों से संचालित फल सब्जी मंडी को एक बार फिर से बेदखल कर अन्यत्र चालू करने के मौखिक फरमान से फल सब्जी मंडी विक्रेताओं में भारी आक्रोश है। इसके चलते पिछले सात दिनों से फल सब्जी मंडी बंद है और मौके पर ही मंडी हेतू स्थाई जमीन आवंटन को लेकर धरना चल रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कई दौर की वार्ता होने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

 

फल सब्जी विक्रेताओं की मांग के अनुसार फल सब्जी मंडी हेतू जमीन कस्बे के मध्य ही आवंटित की जावे ताकी महिलाओं को सब्जी लाने ले जाने में कोई समस्या नहीं हो और फल सब्जी विक्रेताओं को भी नुकसान नहीं हो। प्रशासनिक अधिकारियों के सुझाव के अनुसार कोडियाई रोड़ पर पंचायत समिति के सामने स्थित रोडवेज बस स्टैंड की जगह को फल सब्जी मंडी के लिए स्थाई रूप से आवंटित कर दिया जाएगा। परन्तु यह जगह बौंली कस्बे से लगभग दो किलोमीटर दूर है जहां लोगों का सब्जी लेने जाना सम्भव नहीं है और इसका असर फल सब्जी विक्रेताओं के धंधे पर पड़ेगा।

 

Fruit and vegetable vendors to protest for seven days demanding permanent place in bonli

 

पहले ही बार बार जगह बदलने से फल सब्जी विक्रेताओं को लगभग 25 लाख रूपये का नुकसान हो चुका है और पिछले सात दिनों से धरने के चलते मंडी बंद है जिससे इन फल सब्जी विक्रेताओं के लगभग 150 परिवारों पर आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है। फल सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी ने बताया कि हमारी ये आखरी लड़ाई है। हमारे साथ अन्याय नहीं न्याय होना चाहिए। हम पिछले बीस सालों से इधर उधर धक्के खा रहे हैं जिससे हमें आर्थिक रूप से बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। अब हमें मंडी हेतू स्थाई जमींन आवंटित होनी चाहिए और कस्बे से बाहर नहीं मध्य में ही हमने कुछ जमीन प्रशासनिक अधिकारियों को बताई है।

 

उनमें से ही कोई एक जगह आवंटित की जानी चाहिए। हम कस्बे से बाहर नहीं अंदर रहकर ही अपना कार्य करना चाहते हैं। और अब जब तक मंडी समिति को स्थायी जमींन आवंटन का लेटर नहीं मिल जाता तब तक हमारा ये धरना लगातार जारी रहेगा। 20 जुन को हमने विशाल जनसभा का आयोजन रखा है जिसमें राज्यसभा सांसद डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पूर्व में सवाई माधोपुर कलेक्टर रहे केसी वर्मा, सीपी सैनी आदि लोग उपस्थित रहेगें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

The minister in charge inspection of medical college Sawai Madhopur

मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार और सीलन देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री

सवाई माधोपुर: राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने गुरूवार …

Soorwal Police Sawai madhopur news 29 march 25

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की सायबर …

Udei mode police sawai madhopur news 28 march 25

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !