इन्द्रगढ़ क्षेत्र की बाबई ग्राम पंचायत के बेलनगंज ग्राम में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। शारीरिक शिक्षक विशाल गौतम ने बताया कि विद्यालय में प्रातः महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान अध्यापक विनोद कुमार नागर ने गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयन्ती मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वहीं अध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री के जीवन परिचय के साथ उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने अध्यापक महेश वैष्णव के सहयोग से गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन का गायन किया।
विद्यार्थियों ने भी गांधी एवं शास्त्री जयन्ती पर अपने विचार प्रकट किये। प्रधानाध्यापक हंसा जाट ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अध्यापक छाजूलाल वर्मा, पुखराज सैनी ने सहयोग किया। गौतम ने बताया कि गांधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर रविवार को विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के कक्षा कक्षों की साफ सफाई की। वहीं विद्यालय परिसर में लगे खरपतवार व घास को हटाया गया साथ ही पेड़ों की कटाई छंटाई की गई। इस दौरान विद्यालय स्टाफ एवं विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फोरन्ती मीणा, सहायिका फोरन्ती बाई तथा आशा ममता सैन, एसएमएसी अध्यक्ष सुरेश सैनी, ग्रामीण किशनलाल मीणा, राजेन्द्र सैनी आदि मौजूद रहे।