महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के तहत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में दांडी मार्च सप्ताह के तहत ब्लॉक स्तर पर आज गांधी भजन एवं देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा ने बताया कि सवाई माधोपुर ब्लॉक स्तर का कार्यक्रम राजकीय गीतादेवी बालिका माध्यमिक विद्यालय आदर्शनगर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीईओ माध्यमिक घनश्याम बैरवा थे। प्रधानाध्यापिका सुमन भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली रैगर ने, द्वितीय स्थान पलक बैरवा व दिव्या कंडेरा, तृतीय स्थान पर नेहा महावर व अल्का वर्मा रही। इस अवसर पर मोहनलाल शर्मा, घनश्याम बैरवा एवं अन्य वक्ताओं ने महात्मा गांधी के आदर्श, जीवन दर्शन को बताते हुए युवा पीढ़ी गांधी दर्शन को आत्मसात करने का संदेश दिया।
इसी प्रकार ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा, बौंली, खंडार, गंगापुर, बामनवास में ब्लॉक स्तर पर दांडी मार्च सप्ताह के तहत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शनिवार को नुक्कड नाटक एवं पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का ब्लॉक स्तर पर आयोजन होगा।