शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ सवाई माधोपुर राजस्थान सरकार के तत्वाधान मे सवाई माधोपुर जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाएंगे। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनोद जैन ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनूठी पहल के चलते राजस्थान के सभी जिलों में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
वर्तमान हालातों में गांधी दर्शन की एक मात्र विकल्प है जो अनचाही हिंसा कों रोक सकता है। उन्होंने बताया की सवाई माधोपुर जिले आठों ब्लॉक में एक दिवसीय गैर आवासीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाएंगे। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक संतोष कुमार स्वामी ने बताया की 21 जून से प्रारम्भ होकर 30 जून तक गांधी दर्शन प्रशिक्षण आयोजित किये जाने है।
गांधी दर्शन प्रशिक्षण 21 जून को बौंली, 22 जून को चौथ का बरवाड़ा, 23 जून को मलारना डूंगर, 24 जून को खण्डार, 26 जून को वजीरपुर, 27 जून को गंगापुर सिटी, 28 जून को बामनवास और 30 जून को सवाई माधोपुर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा।
जिला सह संयोजक संतोष स्वामी ने बताया की शिविर में प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो-दो गांधी मित्र, समस्त पुलिस थानों से सीएलजी सदस्य, गृह विभाग द्वारा नियुक्त सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक भाग लेंगे प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न वक्ताओं द्वारा गांधी दर्शन से प्रतिभागियो कों रूबरू करवाया जायेगा, साथ राज्य सरकार की गांधी दर्शन पर आधारित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उ.मा. विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक