अब राजस्थान का युवा हुआ गाँधीमय – अशोक गहलोत
शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित गांधी दर्शन प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन को वी सी के माध्यम से सम्बोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की गाँधी दर्शन ने राजस्थान के हर कोने मे शांति एवं अहिंसा को लो जला दी है ओर एक विशेष विचारधारा के लोगों की आँख मे किरकिरी बन के उभरा है। शांति एवं अहिंसा विभाग, इस विभाग की मेहनत का नतीजा है की अब राजस्थान का युवा गाँधीमय हो गया है।
इस सम्मेलन को विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी, व शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष शर्मा ने विभाग की आगामी गतिविधियों ओर आने वाली चुनौती से रूबरू करवाया। जिला संयोजक विनोद जैन के निर्देशनुसार सभी गाँधी मित्रों द्वारा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान सरकार की गाँधी दर्शन पर आधारित जनकल्याणकारी योजनाओं को जन – जन पहुंचाने का संकल्प लिया। जिला संयोजक विनोद जैन द्वारा सम्मेलन में राजस्थान की जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जिले में आयोजित उपखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की सफलता व सम्पूर्ण जिला गाँधी विचार धारा से प्रेरित होने की बात कही।
इस दौरान रामखिलाडी मीणा, शिव प्रकास काँवारिया, बादाम देवी टोंगरिया, आसीब खलीफा, विकास जैन, बुद्धिराज मीणा, बनवारी बैरवा, सलीम मिर्जा, अनुज गौतम, जाहिद फारूखी, हेमराज मीणा, मुरारी लाल बैरवा, सोमा मोइत्रा, सुनीता कर्णावत, ललिता मीणा, कीमत सैनी, ललित अग्रवाल, तूफान पंवार, शाहीन अंसारी, बलवीर बैरवा, सतीश जाट अशोक चन्दालिया, अब्दुल कलाम राजेश राजोरा, नीलम कीर, कलावती मीणा, जाकिर शाह सहित 150 गाँधी मित्रों ने भाग लिया।