रणथंभौर पार्क भ्रमण के लिए निकला गांधी परिवार
रणथंभौर पार्क भ्रमण के लिए निकला गांधी परिवार, होटल शेरबाग से बाघों की अठखेलियां देखने निकला गांधी परिवार, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी निकले रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमण के लिए, साथ में प्रियंका गांधी, पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटी मिराया भी निकलीं रणथंभौर पार्क भ्रमण के लिए, आज सोनिया गांधी का है 76वां जन्मदिन, ऐसे में रणथंभौर में बर्थडे सेलीब्रेट कर रहा गांधी परिवार।