रणथंभौर दुर्ग में मंडरा रहा खतरा, गणेश भक्तों का फिर हुआ टाइगर से सामना
सवाई माधोपुर: रणथंभौर दुर्ग में मंडरा रहा खतरा, जिम्मेदार बैठे मूकदर्शक बनकर, आखिर किस अनहोनी का इंतजार का रहा है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और वन विभाग, रणथंभौर दुर्ग में टाइगर का स्वछंद विचरण पैदा कर रहा है गणेश भक्तों में खौफ, आज बुधवार को गणेश श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी गणेश मंदिर में, लेकिन रास्त में ही श्रद्धालुओं का टाइगर से हुआ आमना-सामना, ऐसे में मची भ*गदड़ और इधर-उधर भागने लगे श्रद्धालु, रणथंभौर दुर्ग में जैन मंदिर वाले रस्ते की बताया जा रही है घटना, जबकि दूसरे रस्ते पर कुछ दिन पूर्व बाघिन ने किया था सांभर का शि*कार, आखिर गणेश श्रद्धालुओं को सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को लेकर क्यों नहीं बरती जा रही गंभीरता, करीब 15 दिन पूर्व ही टाइगर के हम*ले में अपने जा*न गांव बैठा गणेश श्रद्धालु कार्तिक। (सूत्र)