“गणेश मेला तैयारी समीक्षा की बैठक 26 को”
रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मेले की तैयारी समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठक 26 अगस्त को सुबह 11 बजे गणेश धाम शेरपुर तिराहे पर जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में होगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा ने संबंधित अधिकारियों को मेले के लिए की गई तैयारियों की सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। बैठक में मेले की तैयारियों से संबंधित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वयं आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
“26 अगस्त को 8 स्थानों पर होगा महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों का आयोजन”
महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरों का आयोजन सोमवार 26 अगस्त को जिले में 8 स्थानों पर होगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि 26 अगस्त को पंचायत समिति गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत नौगांव, मीणा बडोदा, सवाई माधोपुर की भदलाव, बामनवास की जहिरा, रानीला में, बौंली की मामडोली में एवं खण्डार की छाण एवं चौथ का बरवाड़ा की बलरिया में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविरों में पट्टा वितरण कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करनेए श्रम विभाग की योजनाओं के तहत लाभांंवित करने, महिला शक्ति समूहों का गठन एवं प्रत्येक पंचायत को दिए गए पांच प्रकार के कार्याे का रिवीजन करने के साथ ही अन्य कार्य प्रमुखता से किए जाएंगे।