गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने एक साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी शिवकुमार उर्फ अटल पुत्र कैलाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम व ऑपरेशन
सुदर्शन चक्र के तहत विशेष अभियान चलाया है।
अभियान के तहत सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अगरवाला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चन्द एवं वृत्ताधिकारी वृत्त गंगापुर सिटी बाबूलाल विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में व थानाधिकारी करण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में आज बुधवार को एक साल से फरार स्थाई वारंटी शिवकुमार उर्फ अटल पुत्र कैलाश निवासी खण्डीप वजीरपुर को न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी की पालना में मुखबिर की सूचना पर प्राईवेट बस स्टेण्ड गंगापुर सिटी से गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में अरविन्द कुमार हेड कांस्टेबल, कैलाश चन्द कांस्टेबल एवं बिहारी लाल कांस्टेबल शामिल रहे।