मंदिर के पास फा*यरिंग के मुख्य आरोपी को दबोचा
सवाई माधोपुर: गंगापुर सिटी थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की गई कार्रवाई, पुलिस ने फा*यरिंग की घटना में एक आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी विशाल गुर्जर पुत्र अखयराम गुर्जर निवासी खेड़ली बामनवास को किया गिर*फ्तार, इसके साथ ही एक बाल अपचारी को किया निरूद्ध, गत दिनांक 20 जनवरी 25 को रात है घटना।