बहुचर्चित राधे गुर्जर ह*त्याकां*ड के इनामी आरोपी को दबोचा
सवाई माधोपुर: गंगापुर सिटी थाना सदर पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ बनी सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, पुलिस ने बहुचर्चित राधे उर्फ राधेश्याम गुर्जर ह*त्याकां*ड के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने पंद्रह हजार के इनामी आरोपी मोहन सिंह गुर्जर उर्फ का पुत्र रमेश चंद गुर्जर निवासी मोतीपुरा गंगापुर को किया गिर*फ्तार, एसपी कार्यालय द्वारा आरोपी पर पंद्रह हजार रुपए का इनाम था घोषित, करीब दो साल से आरोपी मैसूर, कर्नाटक में रह रहा था, गत एक जनवरी 23 की है घटना।