गोविंदा ह*त्याकां*ड में 2 हजार की इनामी महिला समेत दो आरोपी पकड़े
सवाई माधोपुर: सदर गंगापुर सिटी थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ बनी सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने गोविंदा ह*त्याकां*ड में इनामी महिला आरोपी समेत दो आरोपियों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने दो हजार की इनामी महिला आरोपी फौरंती देवी पत्नी भजन लाल निवासी उमरी गंगापुर सिटी को किया गिर*फ्तार, इसके साथ ही पुलिस ने एक बालक को किया निरूद्ध, गत 07 दिसंबर 24 की है घटना।