गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी राय सिंह पुत्र परसादी निवासी मच्छीपुरा गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चंद एवं वृत्ताधिकारी वृत्त गंगापुर सिटी बाबूलाल विश्नोई के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी कैलाश चंद्र के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी राय सिंह पुत्र परसादी निवासी मच्छीपुरा गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है।
साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो कार्टून में 24 बियर किंगफिशर, दो कार्टून में 73 पव्वे अंग्रेजी शराब के एवं दो कार्टून में देशी शराब हीर रांझा प्लास्टिक के 80 पव्वे जब्त किए है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एक्साईज एक्ट में मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी कैलाश चंद्र, केसर लाल एएसआई, अशोक कांस्टेबल एवं विक्रम कांस्टेबल शामिल रहे।