Saturday , 30 November 2024

फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले आरोपी को देशी कट्टे के साथ पकड़ा

गंगापुर सदर थाना पुलिस ने फर्जी आइएएस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले आरोपी को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी रामसिंह पुत्र राधाकिशन मीना निवासी नारायण टटवाड़ा गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि गंगापुर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी आईएएस अफसर बनकर लोगों को झांसा देने वाले आरोपी रामसिंह पुत्र राधाकिशन मीना निवासी नारायण टटवाड़ा गंगापुर सिटी को एक देशी कट्टे एवं दो जिन्दा कारतूस सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची ने बताया कि गत शुक्रवार को मुखबीर से सूचना मिली थी कि रामसिंह पुत्र राधाकिशन मीना मोटरसाइकिल से नारायण टटवाड़ा से गंगापुर सिटी की तरफ जा रहा है।

 

 

 

उसके पास अवैध देशी कट्टा है। सूचना मिलने पर मुनेष कुमार वृताधिकारी के सुपरविजन में थानाधिकारी कैलाश चन्द्र मीणा पुलिस निरीक्षक की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटर साईकिल पर सवार रामसिंह मीना को नारायण टटवाड़ा व मीनापाडा के मध्य सड़क पर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने  आरोपी रामसिंह मीना की तलाशी ली तो में आरोपी के पद बिना लाईसेंस के एक अवैध देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस मिले है। साथ ही एक मोटरसाइकिल, 8 मोबाईल हैड सेट, 60 मोबाईल सीम कार्ड मिले है। इसके अलावा एक मोबाईल नम्बर की डायरी मिली है, जिसमें करीब 7 हजार मोबाईल नंबर लिखे हुए है।

 

Gangapur city police station arrested accused who cheated people by becoming a fake IAS officer was caught with a desi pistol in gangapur sawai madhopur

 

आरोपी राम सिंह की तलाशी में मिले 8 मोबाईल हैड सेट व 60 सीमकार्ड के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि अपने मिलने वाले एवं अन्य लोगों को झांसे में लेकर उनको बताता कि में आप लोगो का काम करवा दूगां। जिस विभाग का काम होता था, उस विभाग का सचिव या सिनियर अधिकारी बनकर अपना परिचय देकर अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मोबाईल पर कॉल कर काम करने के लिए बोलता है। काम करवाने की एवज में उन लोगों से नकद राशी, लिखित स्टाम्प एवं अन्य कागजात लेता था। प्रत्येक विभाग के लिए अलग- अलग मोबाईल हैड सेट का उपयोग करता था।

 

 

साथ ही आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह कार्य लगभग 4-5 वर्ष से कर रहा है एवं करीब दो दर्जन व्यक्तियों को झांसे में ले चुका है। इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी की शषा शैली, बात करने का तरीका एवं शब्दों का चयन इस प्रकार का है कि किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को संदेह नहीं होता है। अलग-अलग विभाग के लिए अलग-अलग सीमकार्ड रखता था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कैलाश चन्द्र मीना थानाधिकारी गंगापुर, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक सायबर सेल, सत्येन्द्र कुमार कांस्टेबल, लक्ष्मीचन्द कांस्टेबल, तेजराम सिंह कांस्टेबल एवं नरेन्द्र कांस्टेबल शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !