गंगापुर सिटी का उप जिला अस्पताल कोरोना मरीजों से हुआ हाउसफूल
गंगापुर सिटी का उप जिला अस्पताल कोरोना मरीजों से हुआ हाउसफूल, कोरोना वार्ड में 40 बेड की क्षमता में से 39 बेड पर कोरोना मरीज भर्ती, जबकि 39 बेड में से 20 बेड पर भर्ती मरीज ऑक्सीजन पर, बहरहाल प्रशासन जुटा है कोविड़ मरीजों के वार्ड तैयार करने में, पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता के अनुसार और बेड किए जा रहे तैयार, लगभग 40 बेड की ही क्षमता और बेड बढ़ाने को लेकर कयास जारी, लेकिन भर्ती मरीजों के हिसाब से माना जा रहा ऑक्सीजन के स्टॉक को भी ठीक-ठाक, निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आ रही कमी सामने, ऐसे में सरकारी अस्पताल में कोविड़ मरीजों का भार बढ़ने की जताई जा रही है संभावना, एडीएम नवरत्न कोली और एसडीएम अनिल चौधरी बराबर कर रहे है मॉनिटरिंग, जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन भी बनाए हुए पैनी नजर।