लायन्स क्लब द्वारा 1 मार्च को आयोजित होने वाली गंगापुर मैराथन दौड़ के पोस्टर का विमोचन अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अग्रवाल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता (धर्मकांटा वाले) ने किया।
अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण के मीडिया प्रभावी भूपेन्द्र कुमार बंसल ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष गुप्ता ने उपस्थित सभी छात्राओं एवं स्टाफ से प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होने लायन्स पीड़ित मानव को सेवा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने वाली मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन रखने के लिए लायन्स क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर लायन्स क्लब अध्यक्ष अनुज शर्मा, प्रान्तीय एडिशनल सेकेट्री लायन्स दिनेश सिंहल पत्रकार, मैराथन दौड़ का रजिस्ट्रेशन संयोजक लॉयन डॉ. डी.सी. शर्मा, एम.जे.एफ. शिवरतन अग्रवाल, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वेदपाल सिंह, अग्रवाल कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मैराथन दौड़ के सह-संयोजक डॉ. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. वी.डी. शर्मा ने किया।