हिम्मत एवं धैर्य के साथ कोरोना से मुकाबला करने तथा चिकित्सकों की सलाह का पालन करते हुए गंगापुर के अस्पताल में भर्ती फूलबाई ने 29 दिनों में कोरोना से जंग जीतकर आज बुधवार को घर के लिए रवानगी ली। उप जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि फूलबाई को 4 मई को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। लगातार ऑक्सीजन सेचुरेशन के उतार चड़ाव के कारण स्थिति कभी अनुकूल तो कभी प्रतिकूल होती रही। फूलबाई ने पूरा हौंसला दिखाया। हिम्मत से लड़ाई को लड़ा तथा चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की मेहनत तथा लगातार उनके द्वारा की गई खिदमत का नतीजा यह रहा कि लगभग एक माह में फूलबाई ने कोरोना से जंग जीत ली।
आज बुधवार को ऑक्सीजन लेवल 99 होने तथा अन्य मानकों पर पूरी तरह स्वस्थ होने पर उन्हें सामान्य चिकित्सालय से डिस्चार्ज टिकट देकर चिकित्साकर्मियों ने घर के लिए भेजा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि मास्क लगाएं तथा चिकित्सकों की सलाह को अवश्य मानकर गाइडलाइन का पालन करें।