गंगापुर सिटी स्थापना महोत्सव के तृतीय समारोह के अवसर पर विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सहित कई तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
नगर परिषद गंगापुर सिटी द्वारा स्थानीय नागरिक समिति व प्रशासन के सहयोग से तीन दिवसीय विशाल एवं भव्य गंगापुर सिटी स्थापना महोत्सव समारोह की शुरूआत सुबह 8 बजे बालाजी चौक से सीताराम जी मन्दिर पुरानी अनाज मण्डी़ तक भव्य ध्वज यात्रा आयोजित कर की गई। शाम 6 बजे गंगाजी की महाआरती की जाएगी। 30 अप्रैल (सोमवार) को शाम 6 बजे हायर सैकेण्डरी स्कूल से प्रमुख बाजार होते हुए पुरानी अनाज मण्ड़ी सीताराम जी मन्दिर तक महोत्सव में परेड़ का आयोजन किया जाएगा।
समारोह के मुख्य दिन 01 मई (मंगलवार) को दोपहर 12 बजे बद्रीनाथ जी के मन्दिर में मातृ शक्ति भजन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा तथा रात्रि 8 बजे हायर सैकण्डरी स्कूल मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के जाने माने हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगे। इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवि सुरेन्द्र शर्मा के अलावा डाॅ. विष्णु सक्सेना, अरूण जैमिनी, वीनीत चैहान, डाॅ. कीर्ति काले सहित कई जाने माने कवियों द्वारा काव्य रस की फुहारें छोड़ी जाएंगी।
कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक गंगापुर सिटी विधान सभा क्षेत्र के विधायक मानसिंह गुर्जर ने बताया कि गंगापुर सिटी स्थापना महोत्सव विरासत को संजोने का तथा अपनी संस्कृति साहित्य और इतिहास से आमजन को परिचित करवाने का अवसर है। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के विख्यात कवियों द्वारा शानदार कविताओं का मंचन किया जाएगा। हास्य कविताओं के सम्राट सुरेन्द्र शर्मा के द्वारा काव्य मंचन किया जाना जिले वासियों के लिए एक अच्छा अवसर है। उन्होंने तीन दिवसीय गंगापुर सिटी स्थापना महोत्सव में शामिल होने के लिए जिलेवासियों को निमंत्रित करते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में आमजन की सपरिवार गरीमा मयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। गंगापुर सिटी स्थापना महोत्सव में शामिल होकर हम अपनी विरासत, इतिहास और संस्कृति अच्छे से जान और समझ सकते हैं।
विधायक एवं कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक ने बताया कि विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कार्यक्रम के संरक्षक जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक मामनसिंह, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार, एसडीएम बाबूलाल जाट, एसीएम मुनिदेव यादव, डीएसपी नरेन्द्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन की अध्यक्षता नगर परिषद गंगापुर सिटी की सभापति संगीता बोहरा करेंगी।