चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के बच्चों को स्वस्थ्य दांतों व मुख का इलाज के लिए मोबाइल डेंटल वेन गंगापुर सिटी पहुंची। जिसके जरिए मुख व दांतों संबंधी बीमारी झेल रहे आमजन को राहत मिल रही है।
वैन के माध्यम से बच्चों व बडों के मुख व दांतों का उपचार निशुल्क किया जा रहा है व आवश्यक होने पर दवा भी दी जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.टी.आर मीना ने बताया कि आगामी दिनों में यह मोबाइल वैन जिले के सभी पांचों ब्लाॅकों सवाई माधोपुर, बौंली, बामनवास, गंगापुर सिटी, खंडार के ग्रामीण व दूर दराज के इलाकों में प्लान के अनुसार पहुंच रही है। बच्चो व बडों को इसके माध्यम उपचारित किया जा रहा है वैन की सुविधाएं सुबह 9 बजे से पांच बजे तक कैंप में इलाज कर रही है।
अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित इस वैन में दांतों का एक्स रे भी किया जा रहा हैं रूट कनाल, फिलिंग, स्केलिंग, डेंटल एक्सटेंषन एंड इंफेक्षन ठीक करने सहित अन्य सुवविधाएं हैं। षिविर के दौरान मुख व दंत रोग की जांच, आवश्यक दवाएं देने के साथ साथ मुख व दांतों संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। दांतों में मसाला भरना, दांतों के कीडे निकालना, दांतों की सफाई, हिलते हुए दांतों को निकालना एवं उन्हें सुरक्षित रखने के उपाय भी बताए जा रहें हैं।