सवाई माधोपुर जिले के खिरनी कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में इन दिनों में गौवंश में लंपी नामक वायरस तेजी से फैल रहा है जिसके कारण कई गौवंश की मौत हो चुकी है। गौवंश को बचाने के लिए पशु चिकित्सा विभाग सहित कई भामाशाह गायों को लंपी स्किन डिजीज बीमारी से निजात दिलानें के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है, जिससे कई गौंवश ठीक भी हो रही है।
कस्बे में इसी प्रकार से गायत्री परिवार के जिला समन्वयक बद्री लाल गौत्तम ने शांतिकुज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की और से देश में चल रही गौवंशों में लंपी महामारी के चलते गौवंश को बीमारी से बचाने के लिए आयुर्वेदिक तरीके से औषधि के लड्डू बनाकर लंपी बीमारी से ग्रसित गायों को सोमवार से ही लड्डू खिला रहे है।
इसी प्रकार गौसेवक शम्भू दयाल सोनी भी पिछले कई दिनों से यह कार्य कर रहे है, जिससे कई गायें बीमारी से ठीक हो रही है। वहीं महिलाओं ने चामुण्डा माता मंदिर परिसर में सोमवार को ठण्डे पकवानों का शीतला माता को भोग लगाकर गौमाता को लंपी बीमारी से ठीक करने के लिए पूजा अर्चना की है।