राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित अभिसरण (इंटरफेस) बैठक में जेंडर सेंसिटाईजेशन कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा डाॅटर्स आर प्रिशियस, पीसीपीएनडीटी एक्ट के साथ साथ शेरू शुभंकर व पधारो म्हारे बूथ के बारे में बताया।
आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी ) ने डाॅटर्स आर प्रिशियस, पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994, डिकाॅय ऑपरेशन, मुखबिर प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी प्रदान की। कन्या भ्रूण जांच एवं हत्या तथा लिंग भेद नहीं करने के बारे में बताते हुये डाॅटर्स आर प्रिशियस कार्यक्रम से आम जनता एवं ग्रामीण लोगों को ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आवाहन किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) आशीष गौतम ने सभी उपस्थित व्यक्तियों को शेरूरू शुभंकर के संदेश के बारे में बताते हुए सभी को पधारों म्हारे बूथ पर प्रत्येक बूथ पर शत प्रतिशत मतदान करने एवं करवानें में सहयोग देने पर पुरजोर दिया।