सवाई माधोपुर:- शहीद कैप्टन रिपदुमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के भूगोल बी.ए.पार्ट तृतीय वर्ष के सभी नियमित, एक्स एवं स्वयंपाठी विद्यार्थी एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर की भूगोल बी.ए. पार्ट तृतीय वर्ष की सभी स्वयंपाठी छात्राओं की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा 19 जून से 26 जून तक आयोजित होगी।
प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा समय-सारणी महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी लिखित परीक्षा के लिए अपने साथ फाईल व प्रवेश पत्र, एक फोटो युक्त पहचान पत्र पैन, पेन्सिल, ड्राईंग बाॅक्स साथ मे लायें। परीक्षा मोबाईल फोन व अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण लाना वर्जित हैं। सभी स्वयंपाठी विद्यार्थियों को भूगोल प्रायोगिक परीक्षा की फीस की रसीद लाना अनिवार्य है।