सायबर थाना पुलिस सवाई माधोपुर ने सायबर ठगों द्वारा ठगे दो व्यक्तियों के 1 लाख 36 हजार रुपए वापस पीड़ितों के खातों में दिलवाएं है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में सायबर थाना पुलिस सवाई माधोपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सायबर ठगों द्वारा ठगे दो पीड़ित के कुल 1 लाख 36 हजार रुपए पीड़ित के खातों में वापिस दिलवाएं है।
ठगों ने विभिन्न तरीके से दो व्यक्तियों को सायबर ठगी का शिकार बनाया था। सायबर थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनके बैंक अकांउट से विभिन्न वॉलेट में गये रूपये को फ्रीज कर वापस पीड़ित के बैंक अकाउंट में लाने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी मानसिंह ने बताया कि निम्न सायबर ठगी की वारदातें हुई है।
सायबर पुलिस ने ठगी के शिकार दो व्यक्तियों के कुल 1 लाख 36 हजार रूपये पीड़ित के खातो में वापिस दिलवाएं। पुलिस ने बताया कि फरियादी महेश जैन निवासी खैरदा सवाई माधोपुर सीटी के बैंक अकाउंट से 56 हजार रूपये एनीडेस्क एपलीकेशन डाउनलोड करवाकर स्क्रीन शेयर कर सायबर ठगी से विभिन्न वॉलेट में ट्रासफर कर लिए थे। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर फरियादी के बैंक अकाउंट से गये सम्पूर्ण पैसे उसके अकाउंट मे वापिस आ गये।
इसी प्रकार फरियादी रामबल्लभ मीणा निवासी प्रतापनगर, जयपुर हाल इन्द्रा कॉलोनी सवाई माधोपुर आया कि उसके एक्सिस बैक अकांउट से फरियादी के मोबाइल पर एक लिंक आया जिस पर क्लिक करते ही उसके अकाउट से कुल 90 हजार रूपये निकल गये। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से फरियादी के रूपये में 80 हजार रूपये होल्ड करवाये। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से फरियादी के रूपये वापिस उसके अकाउंट में आ गये। सायबर थाने के कर्मचारी ने जिन अकाउंट में पैसे गये थे, उनके बैंक अकाउंट अकाउण्ट एवं वॉलेट का पता कर संबंधित से समन्वय कर पैसे रूकवाये।
पुलिस ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के साथ सायबर ठगी होने पर तुरंत नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवानी चाहिए एवं थाने पर सूचना अविलम्ब देनी चाहिए ताकि त्वरित कार्रवाई कर शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट से निकाले गये पैसों को रूकवाने की कार्रवाई की जा सके। पुलिस कि इस कार्रवाई के दौरान लक्ष्मण सिंह हेड कांस्टेबल सायबर पुलिस थाना, संतोष यादव महिला कांस्टेबल सायबर पुलिस थाना, हनुमान कांस्टेबल सायबर पुलिस थाना एवं अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक सायबर सेल का विशेष योगदान रहा।