Monday , 30 September 2024

पूर्ण सावधानी, शुचिता एवं निर्देशों की पालना के साथ पटवारी भर्ती परीक्षा संपन्न करवायें- कलेक्टर

केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, आर्ब्जर्वर और पेपर कॉर्डिनेटर की बैठक लेकर दिए निर्देश

 

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 23 और 24 अक्टूबर को दो – दो पारियों में आयोजित होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए नियुक्त केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, पेपर कॉर्डिनेटर एवं फ्लाइंग स्क्वायड के सदस्यों की आज गुरूवार को जिला परिषद सभागार में बैठक ली तथा कहा कि परीक्षा से जुड़े कार्मिक एवं अधिकारी पूर्ण शुचिता, सावधानी एवं निर्देशों की अक्षरशः पालना के साथ परीक्षा का आयोजन करवाएं। निर्धारित समय के बाद पहुंचने पर किसी भी हालत में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाये।

 

 

 

 

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न दें। परीक्षा केन्द्र में ड्यूटी पर लगे वीक्षक, केन्द्राधीक्षक और पर्यवेक्षक निरीक्षण के लिये आये अधिकृत अधिकारी समेत किसी को भी मोबाइल के साथ प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों से कहा कि परीक्षा केन्द्र पर वीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दे तथा परीक्षा से संबंधित नियमों से पूरी तरह अवगत करवा दें।

 

 

 

 

 

इसी दिन परीक्षा केन्द्र का गहनता से निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लें कि वहां का इन्टरनेट काम न करें, पहले से लगे स्कूल प्रबंधन के सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काट दें, फोटोकॉपी मशीन को दूसरे भवन में रखवा दें या सील कर दें। कोई भी किताब, कॉपी टॉयलेट या किसी कमरे में न हो। पेयजल, शौचालय, फर्नीचर की व्यवस्था जॉंच लें।

 

 

 

 

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर आवश्यकता के अनुसार बैरिकेडिंग करे तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करवायें। डिप्टी कॉर्डिनेटर ट्रेजरी से पेपर ले जाने, उन्हें परीक्षा केन्द्रों पर ले जाकर सम्भलवाने, परीक्षा के बाद कलेक्शन कर उन्हें जमा करवाने में समय सीमा, सुरक्षा व सावधानी के साथ कार्य करें। इसके लिये पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है।

 

 

Get the Patwar recruitment exam done with full care, cleanliness and compliance of instructions - Collector

 

 

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश, परीक्षा कक्ष में प्रवेश के समय सामाजिक दूरी बनवायें तथा प्रोटोकॉल की पालना भी करवाएं। उन्होंने पेपर, ओएमआर शीट के लिफाफे खोलने, वीक्षक को कमरा आवंटन तथा अन्य प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के साथ नियमों की अक्षरशः पालना की जाए। उन्होंने अनुपस्थित अभ्यर्थियों की तथा अप्रयुक्त ओएमआर शीट तथा पेपर पूर्ण सावधानी से रखने के निर्देश दिये।

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी अपने साथ ई – प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति, उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने के लिए रंगीन फोटो और नीली स्याही का पारदर्शी बॉलपेन लेकर आना होगा। पुरूष अभ्यर्थियों के लिए आधी बाजू की शर्ट, टी शर्ट, पेंट, हवाई चप्पल, स्लीपर और महिला अभ्यर्थियों के लिए आधी बाजू की सलवार सूट या साडी, ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर एवं बालों में साधारण रबड बैंड ड्रेस कोड होगा।

 

 

 

 

अगर कोई परीक्षार्थी पूरी बाजू का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज पहनकर आएगा या फिर कपडों पर बड़ा बटन, जडाऊं पिन, बैज और फूल आदि लगा होगा तो एंट्री नहीं दी जाएगी। लाख व कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी तरह का जेवरात, अन्य तरह की चूडियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट, धूप का चस्मा पहने होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 

 

 

बैठक में जिला परिषद सीईओ उत्तम सिंह शेखावत, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने भी निर्देशों की जानकारी दी। इस मौके पर केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, डिप्टी कॉर्डिनेटर, आब्जर्वर एवं फ्लाइंग स्क्वायड के सदस्य मौजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Centenarian voters Rajasthan will be honored Sawai Madhopur News

100 वर्ष या अधिक आयु के मतदाता होंगे सम्मानित

सवाई माधोपुर: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचन विभाग 1 अक्टूबर, 2024 को …

Big action on gravel minig in shivad sawai madhopur

बजरी माफिया पर बड़ा एक्शन, 1200 टन बजरी सहित पोकलेन मशीन जब्त

जयपुर/सवाई माधोपुर: खान विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात औचक कार्रवाई करते हुए सवाई …

Case registered against BJP leaders for making objectionable remarks against Rahul Gandhi

राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भाजपा नेताओं पर कराया मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर की ओर से जिलाध्यक्ष गिर्राजसिंह गूर्जर एवं जिला …

Review meeting regarding BJP membership campaign concluded in sawai madhopur

भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न

सवाई माधोपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के सवाई माधोपुर आगमन …

Bharat Vikas Parishad Sawai Madhopur activity Mother Milk bank 28 Sept 24

संस्कृति सप्ताह के तहत मातृशक्तियों को किया सम्मानित

सवाई माधोपुर: भारत विकास परिषद मानटाउन शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के तहत मदर मिल्क बैंक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !