Saturday , 30 November 2024

ई-मित्र पर जाकर सत्यापन करवा लें नहीं तो दिसम्बर से पेंशन नहीं मिलेगी

विधवा, दिव्यांग, वृद्धजन समेत किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रहे व्यक्ति को 31 दिसम्बर तक वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना है। ऐसा नहीं करने पर उनके बैंक खाते में दिसम्बर माह से पेंशन राशि नहीं आयेगी।

 

 

सत्यापन के लिये पेंशनर को ई-मित्र पर जाकर बायोमीट्रिक मशीन से सत्यापन करवाना है। इसके अलावा आधार और जन आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से ओटीपी के माध्यम से भी सत्यापन करवाया जा सकता है।

 

 

छात्रावासों में प्रवेश की अन्तिम तिथि अब 15 दिसम्बर तक

 

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजकीय/ अनुदानित/पीपीपी मोड़ विद्यालय स्तरीय छात्रावासों एवं महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाकर अब 15 दिसम्बर कर दी है।

 

 

सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सुनील गर्ग ने बताया कि छात्रावासों में प्रवेश हेतु वरीयता सूची पहले आओ-पहले पाओ आधार पर की जाती है। इच्छुक छात्र एस.एस.ओ. आईडी के माध्यम से प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन करे।

 

 

उन्होंने बताया कि जिले संचालित देवनारायण आदर्श बालक छात्रावास चौथ का बरवाड़ा में 3, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सवाई माधोपुर में 12, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास शिवाड में 5,  राजकीय अम्बेडकर छात्रावास मलारना डूंगर में 18 राजकीय अम्बेडकर छात्रावास बौंली में 20 और राजकीय अम्बेडकर छात्रावास चौथ का बरवाड़ा में 26 सीटें रिक्त है।

 

 

Get the verification done by visiting the pensioner E-Mitra, otherwise you will not get the pension from December

 

 

स्वरोजगार के लिये ऑनलाईन ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित

 

राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड सवाई माधोपुर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मी, अन्य पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए ऋण देगी, इसके लिये ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसम्बर तक चालू है।

 

 

परियोजना प्रबन्धक सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि पात्र व्यक्ति ऋण आवेदन के लिये एसएसओ आईडी या ई-मित्र से  निगम के पोर्टल पर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिये आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल होने पर राशन कार्ड एवं वाहन ऋण के लिये ड्राईविंग लाईसेन्स आदि दस्तावेज आवश्यक है।

 

 

इसके अतिरिक्त 54300 रू. तक की सालाना आय वाला ग्रामीण  तथा 60120 रू तक की सालाना आय वाला शहरी भैंस, वाहन, पम्पसेट खरीद समेत विभिन्न योजनाओं में लोन लेने के लिये क्रमशः पंचायत समिति और शहरी निकाय के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

 

 

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को 4 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

 

 

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत कल शुक्रवार को जिले की 4 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। एडीएम सवाई माधोपुर ने बताया कि शुक्रवार को सवाई माधोपुर की जटवाड़ा कलां, बौंली की बौंली, गंगापुर सिटी की आस्ट्रोली मय सोनपुर एवं वजीरपुर की शिवाला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।

 

 

इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 35 से वार्ड नम्बर 39 के लिए अन्जुमन चौक में तथा नगर परिषद गंगापुर सिटी के वार्ड संख्या 39 से 44 के लिए थोक फल सब्जी मण्डी परिसर, गंगापुर सिटी में आयोजित होगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Kundera Police Sawai Madhopur News 29 Nov 24

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: कुंडेरा थाना …

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !