चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज शुक्रवार को सरस प्लांट व बीएमसी से सैम्पल लिए गए। विभागीय टीम द्वारा रणथम्भौर रोड़ स्थित सरस प्लांट सवाई माधोपुर व करौली मिल्क यूनियन कामधेनु भवन से फूड सेफ्टी ऑफिसर वेद प्रकाश पूर्वीया द्वारा सरस घी के 1 लीटर घी व 5 लीटर घी के एक एक सैम्पल लिए गए। जिले में स्थित यह यूनिट दूध पैकेजिंग यूनिट है।
इसके साथ ही फूड सेफ्टी ऑफिसर वीरेंद्र सिंह द्वारा दारा सिंह मीणा बीएमसी भारजा नदी (बल्क मिल्क सप्लायर) कोड नंबर 430 से मिक्स दूध के 3 व दिनेश चंद जाट बीएमसी रोडावत कोड नंबर 586 से मिक्स दूध के 2 सैम्पल लिए। दोनों ही बीएमसी से प्लांट में अनुमानित 22 सौ – 22 सौ लीटर दूध की सप्लाई की जाती है। कार्यवाही में एफएसओ बाबू लाल तगाया भी मौजूद रहे।