क्वारंटाइन होम से पुलिस गार्ड को धक्का देकर बालिका हुई फरार
क्वारंटाइन होम से पुलिस गार्ड को धक्का देकर बालिका हुई फरार, चारदीवारी कूदकर हुई फरार, मध्य रात को सीडब्ल्यूसी के आदेश पर दिया था प्रवेश, मानटाउन थाना पुलिस जुटी बालिका की तलाश में, AD ICPS श्रद्धा गौत्तम, परिवीक्षा अधिकारी श्रवण मीणा पहुंचे बालिका छात्रावास, थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने किया मौका मुआयना, बालिका की तलाश में अलग-अलग जगहों पर पुलिस टीम को किया रवाना, हालांकि विभागीय कर्मचारियों की सजगता थोड़ी देर बाद गंगापुर से कर लिया गया दस्तयाब