सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले के लहसोड़ा गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची कुएं गिर गई। बच्ची के कुएं में गिरने के बाद बच्ची को बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद गई। मिली जानकारी के अनुसार मां को तो ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन बच्ची को नहीं बच सकी सका। कुएं से बच्ची का श*व करीब 19 घंटे बाद निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय कृष्णा सैनी पुत्री हंसराज माली निवासी मालियों का टापरा लडसोड़ा बीते गुरूवार दोपहर करीब 3 बजे अपनी मां के साथ खेत पर चारा लेने गई थी। इसी दौरान बच्ची अचानक कुएं में गिर गई। बच्ची को बचाने के लिए उसकी मां भी कुएं में कूद गई। जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं लग सका। इस दौरान ग्रामीणों को बच्ची को खोजने का प्रयास किए। जिसके बाद बच्ची का श*व आज शुक्रवार सुबह 10 बजे बाहर निकाला गया।