श्योपुर मध्य प्रदेश से एक 10 वर्षीय बालिका माता पिता की डांट से नाराज होकर बस में बैठकर सवाईमाधोपुर आ पहुंची। बजरिया में शर्मा होटल के पास बालिका को लावारिस देख कॉलर ने चाइल्डहेल्प लाइन 1098 पर बालिका की जानकारी दी।
सुचना मिलने के साथ ही चाइल्डलाइन के सर्वेश सिंह, लवली जैन एवं कपिल स्वर्णकार ने बालिका की मानटाउन थाना से डीडी एन्ट्री लेकर अपने संरक्षण में चाइल्डलाइन कार्यालय लेकर आ गये, जहाँ लवली जैन ने बालिका से परामर्श किया तो बालिका ने बताया कि पिता जी खेलने से मना करते है और डांट लगाते है जिससे में बस में बैठकर आ गयी। बालिका के मिलने की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी गयी और उनके आदेश से बालिका को रात्रि शेल्टर चाइल्डलाइन कार्यालय में दिया गया। साथ ही बालिका के परिजनों की तलाश के लिए श्योपुर चाइल्डलाइन से सम्पर्क किया गया। सूचना मिलने के बाद बालिका की माँ, बुआ, बहन एवं पापा सवाईमाधोपुर आये, जहाँ सभी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और अध्यक्ष राकेश सोनी के आदेश से बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।