राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे के समीपवर्ती ग्राम मूडपुरी और रामबास के बीच गत शुक्रवार की रात को 2 बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तोल दिखाकर पानी पूरी बेचने वाले से लूट करने का प्रयास किया। इस बीच सड़क पर चल रहे राहगीरों एवं आसपास के लोगों ने दोनों लुटेरों को पकड़कर उनसे पिस्तोल छीन ली।
इसके बाद सुचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पप्पू पुत्र किशनलाल निवासी मूडपुरी खुर्द ने रिपोर्ट दी कि वह गत शुक्रवार की रात को गोविंदगढ़ में पानी पूरी बेचकर अपने गांव मूडपुरी की ओर जा रहा था। इस दौरान कलाधारी आश्रम के पास 2 बाइक सवार युवक पानी पूरी खाने वहां रुके। लेकिन पप्पू के पास पानी पूरी का पानी नहीं होने से उसने पानी पूरी खिलाने से मना कर दिया।
इस दौरान एक युवक बाइक से नीचे उतरा और पीड़ित की कनपटी पर पिस्तोल तानकर बोला की आज जितने भी पैसे कमाए है वो उसे दे दे। इस दौरान पीड़ित घबरा गया एवं चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीर व आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बदमाश ग्रामीणों को देखकर भागने का प्रयास करने लगे तो पीड़ित ने हिम्मत दिखाकर उनकी बाइक से चाबी निकाल ली।
ग्रामीणों ने लुटेरों को पकड़कर उनसे पिस्तोल छीन इसकी सुचना पुलिस को दी। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम अजय बैरवा निवासी तिलकपुरी जिला भरतपुर और मोहित बैरवा निवासी निठारी थाना मालाखेड़ा बताया है। पिस्तोल की जांच करने पर वह नकली निकली। दोनों आपस में मामा-भांजे बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।