सवाई माधोपुर: केन्द्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन से सुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 19 दिसंबर से 24 दिसंबर, 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांवों की ओर ब्लॉक स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। कैम्पों में प्राप्त आवेदनों व लंबित प्रकरणों का सत्यापन कर निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक रविवार को छोड़कर ब्लॉक स्तर पर कैम्पों का आयोजन संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में किया जाएगा जिसकी व्यवस्था संबंधित विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को उनके उखण्ड क्षेत्र के कैम्प प्रभारी नियुक्त कर निर्देशित किया है कि कैम्प में समस्त विभागों के प्रतिनिधियों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने कैम्प के दौरान राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान करने की गारन्टी अधिनियम के तहत ऑनलाइन सेवाओं का निस्तारण करवाने के निर्देश भी प्रदान किए है।