गणेश भक्तों के लिए खुशखबरी, त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए प्रवेश शुरू
सवाई माधोपुर: आज की सुबह लेकर आज गणेश भक्तों के लिए खुशखबरी, प्रथम पूज्य श्री त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए प्रवेश हुआ शुरू, करीब 9 दिन बाद गणेश भक्त प्रथम पूज्य के दर पर लगा रहे धोक, कर रहे है आराधना, टाइगर ह*मले में बालक की मौ*त के बाद वन विभाग ने गणेश भक्तों के लिए प्रवेश किया था बंद, क्षेत्र में इन दिनों सावों की है अधिकता और प्रथम पूज्य को न्यौता देने में आ रही थी परेशानी, कई परिवारों का रोजगार का जरिया भी है त्रिनेत्र गणेश मंदिर, आज से फिर एक बार त्रिनेत्र गणेश के जयकारों से गुंजायमान हुआ त्रिनेत्र गणेश के दरबार, हालांकि पैदल और दुपहिया वाहन चालकों का प्रवेश पूरी तरह से बंद, सवाई माधोपुर जिले से रजिस्टर्ड (RJ25) के अलावा चौपहिया वाहनों का भी प्रवेश बंद।