वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुश खबरी । रणथंभौर वन क्षेत्र में बाघिन टी-111 दिखी 4 शावकों के साथ
वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुश खबरी, रणथंभौर वन क्षेत्र में बाघिन टी-111 दिखी 4 शावकों के साथ, रणथंभौर की कुंडेरा रेंज के लक्कड़दा वन क्षेत्र में 4 शावकों के साथ नजर आई बाघिन टी-111, पहली बार मां बनी है 4 साल की बाघिन टी-111, बाघिन टी-19 (कृष्णा) की बेटी बताई जाती है बाघिन टी-111, रणथंभौर वन क्षेत्र में बाघों की संख्या हुई 69, रणथंभौर वन क्षेत्र में 21 नर बाघ, 30 बाघिन एवं 18 शावक है मौजूद, वन विभाग ने बाघिन टी-111 और शावकों की बढ़ाई मॉनिटरिंग, लेकिन बाघों की बढ़ती संख्या के चलते रणथंभौर के अधिकारी होते है परेशान, वन विभाग की मॉनिटरिंग तथा सर्विलांस सिस्टम की आए दिन खुलती रहती है पोल।