वन्यजीव प्रेमियों के लिए रणथंभौर से खुशखबरी। बाघिन-टी 79 ने दिया दो शावकों को जन्म
वन्यजीव प्रेमियों के लिए रणथंभौर से खुशखबरी। बाघिन-टी 79 ने दिया दो शावकों को जन्म, रणथंभौर के फलौदी रेंज में भैरूपुरा, पांडया की ताल क्षेत्र में बाघिन-टी 79 ने दिया दो शावकों को जन्म, कैमरा ट्रैप में आई फोटो में दो शावकों के जन्म की हुई पुष्टि, एहतियात के तौर पर वनविभाग ने बढ़ाई माँनिटरिंग, लगभग 3-4 माह के बताए जा रहे शावक, बाघिन-टी 79 की उम्र लगभग 9 वर्ष, बाघिन-टी 79 दूसरी बार बनी है मां, इन 2 नए शावकों के जन्म से रणथंभौर नेशनल पार्क में अब 23 बाघ, 30 बाघिन और 24 शावक सहित कुल 77 बाघ-बाघिन।