सेही के कांटे से बाघिन एरोहेड को मिली मुक्ति, आज स्वत: ही निकल गया गर्दन से कांटा
सेही के कांटे से बाघिन एरोहेड को मिली मुक्ति, आज स्वत: ही निकल गया गर्दन से कांटा, बाघिन एरोहेड को ट्रेंकुलाइज कर कांटा निकालने की थी तैयारी, कांटा निकालने के बाद बाघिन को एंटी डॉट देने की थी तैयारी, इसी दौरान एरोहेड की मॉनिटरिंग में दिखी सुखद तस्वीर, एरोहेड के है तीन नवजात शावक, रणथंभौर के मुख्य वन सरंक्षक एवं क्षेत्र निदेशक टी.सी. वर्मा ने दी जानकारी।