लालसोट:- दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा के गांव अमराबाद में छः भाईयों का परिवार एक साथ ढाणी जाटा वाली में रहता है। बीती रात्रि अचानक पांच भाइयों पीड़ित लल्लू, गिर्राज, बजरंग, इंद्रराज, सांवल राम मीणा के झोपड़ों में आग लग गई। देखते ही देखते आगे विकराल रूप धारण कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार आग बुझाने में झूलसे पिता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। भीषण अग्निकांड में एक भैंस व गाय की बछड़ी और तीन जानवर झूलसे है। सोने चांदी के आभूषण सहित खाने के गेहूं, चने की बोरिया एवं जानवरों का चारा भी जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची।
दौसा, लालसोट अग्निशमन यंत्र सहित ग्रामीणों ने दो ट्यूबवेल चला कर आग पर काबू पाया। लेकिन उससे पहले ही सब जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही विधायक रामविलास डूंगरपुर ने मौके पर पहुंच पीड़ितों को ढांढस बंधाया। अग्निकांड में करीब 20 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।