राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार सोमवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढाबी एवं विशिष्ट न्यायाधीश, एस.सी./एस.टी. न्यायालय पल्लवी शर्मा द्वारा सवाई माधोपुर द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया गया।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने उपस्थित विधि से संघर्षरत किशोरों को अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने पर निः शुल्क विधिक सहायता से न्यायमित्र प्राप्त करने का अधिकार, नियम समय पर निर्धारित मात्रा व गुणवता का नाश्ता व भोजन-बर्तन-बिस्तर, समय पर वांछित चिकित्सा उपचार प्राप्त करना, स्टॉफ की स्थिति, गृह की भौतिक संरचना, विधि से संर्घषरत किशोरों की संख्या, दस्तावेजीकरण, गृह में आवासित किशारों हेतु अन्य व्यवस्थाओं, स्वास्थ्य जांच, किशोरों के साथ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपयुक्त व्यवस्था, संस्था में पर्याप्त रोशनी, रोशनदान, संस्था में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, मौसमानुकूल अन्य व्यवस्थाओं, संस्था में खाद्य वस्तुओं व जल भण्डारण हेतु वैकल्पिक व्यवस्था, आपात-विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, किशोरों की काउसलिंग हेतु परामर्शदाता, मनोरंजन, कौशल शिक्षण की व्यवस्था, डाइट स्केल, आवासितों के पूरे दिन का शिड्यिूल आदि के संबंध में निरीक्षण किया जाकर जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। इस अवसर पर अरविन्द कुमार यादव प्रिन्सीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड सवाई माधोपुर, अब्दुल जब्बार सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, गिर्राज प्रसाद शर्मा काउंसलर एवं अन्य कर्मचारीगण व आमजन उपस्थित थे।