राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो चुकी है। इसके बाद अब ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत बंद हो गई जिसका दरवाजा 3 दिसंबर को खुलेगा। जो सरकार बनने की स्थिति को स्पष्ट करेगा। कि आखिर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। अर्थात राज बदलेगा या फिर रिवाज बदलेगा। इसी बीच आज बुधवार को पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में शानदान प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार रिपीट हो रही है।
कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकारी बनाने जा रही है। प्रदेश में मतदान पांच साल के कामों पर हुआ है और बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं था। डोटासरा ने मतदान में जुटे कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया। साथ ही राजस्थान की जनता का भी धन्यवाद किया। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं और गारंटियों की वजह से ही इस बार मतदान में वोट प्रतिशत बढ़ा है। वहीं बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं, लोग हमारे साथ खड़े है। इतना ही नहीं बीजेपी में अविश्वास की खाई भी अधिक गहरी है।