वतन फाउंडेशन “हमारा पैगाम भाईचारे के नाम” की ओर से भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर कलाम रत्न सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी मोइन खान ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती विद्यार्थी दिवस पर ब्लॉक सवाई माधोपुर के सरकारी स्कूलों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कक्षा 10 एवं 12वीं के छात्रों को कलाम रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को अधिक भव्य एवं सफल बनाने हेतु एक तैयारी बैठक का आयोजन फाउंडेशन कार्यालय पर किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम बैरवा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सवाई माधोपुर ने की। संगठन के हुसैन आर्मी ने कहा कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को “कलाम रत्न” से नवाजा जाएगा। टॉपर्स के माता-पिता का भी सम्मान इस अवसर पर किया जाएगा। बैठक में प्रोफेसर रामलाल, रामकेश मीणा, कैलाश सिसोदिया, इरफान खान, इरशाद खान, सलमान रंगरेज, महेश योगी, रोमा नाज, सुनीता शर्मा, रजनी सिंह, आशिब, सुनील मीणा, विमल पांडे, अमीन खान आदि अन्य लोग मौजूद रहे।