राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बमौरी में छायादार पौधे लगाकर स्कूल प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान स्कूल मैदान में श्रमदान कर सफाई की गई।
शारीरिक शिक्षिका पूजा खींची ने बताया कि अभी हाल ही में उनका सरकारी सेवा में चयन हुआ है। इसके तहत गत दिवस ही उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ज्वाइन किया है। इस पल को यादगार बनाने के लिए उन्होंने नर्सरी से फल, फूल व छायादार पौधे मंगवाऐ थे। स्कूल परिसर में पौधे लगाने के प्रस्ताव पर स्कूल प्रबंधन ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए परिसर में गड्डे खोदकर पीपल, अशोक, नीम व तुलसी के पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा के लिए कांटेदार बाड लगाई।
खींची ने बताया कि बढ़ते यातायात के दबाव व धुंए के चलते पर्यावरण दूषित हो रहा है। इसे बचाए रखने के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी हो गया हैं। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन व छात्र- छात्राओं ने पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया। पौधरोपण के दौरान शिक्षक रामराज मीणा, छात्राध्यापिका संतोष गुर्जर सहित छात्र- छात्राएं मौजूद थे।