राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद के पदाधिकारियों ने अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के समाज की सहमति से बनाये गये प्रस्तावों को वार्षिक बजट वर्ष 2022-23 मे शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के नाम उपजिला कलेक्टर रतनलाल योगी को परिषद अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
जैन ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से प्रथम तीर्थकर ऋषभदेव (आदिनाथ) भगवान के जन्मकल्याणक दिवस चैत्र कृष्णा नवमी के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने, केन्द्र एवं राज्य स्तर पर अल्पसंख्यक आयोग में जैन समुदाय के प्रतिनिधियों को शामिल करने, जैन कल्याण बोर्ड का गठन करने, हज हाउस की तर्ज पर तीर्थकर हाउस का निर्माण करने, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और उत्तरप्रदेश राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी एआईसीटीई संबद्ध अल्पसंख्यक जैन संस्थानों की स्थापना करने, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम और राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा स्वरोजगार एवं कार्यक्षमता उन्नयन हेतु व्यावसायिक और शैक्षणिक तथा लघु ऋण (समूह ऋण) योजनाओं में तथा मेरिटकम मीन्स तथा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति आवेदन के लिए पारिवारिक वार्षिक आय में वृद्धि कर जैन समुदाय का कोटा निर्धारित करते हुए आवेदन की प्रक्रिया को सरल करने की मांग की। इस अवसर पर सुनील जैन, विनोद जैन, मुकेश जैन, आशु जैन, अभिनन्दन जैन आदि उपस्थित थे।