
गोविन्द गुप्ता बने पीसीसी सदस्य
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा जारी सूची में सवाई माधोपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी गोविंद गुप्ता एडवोकेट को पीसीसी सदस्य मनोनीत किया गया है। गोविंद गुप्ता एडवोकेट पूर्व में भी पीसीसी सदस्य सहित जिला कांग्रेस के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

गुप्ता की पहचान जिले में कांग्रेस के प्रति निष्ठावान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी के रूप में की जाती है। गोविंद गुप्ता एडवोकेट की नियुक्ति पर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त किया है।