सवाई माधोपुर जिले के बौंली में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करेल के छात्रों ने 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अधिकतम 91.40% अंक प्राप्त किये
विद्यालय की प्रधानाचार्या राजबाला ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी प्रियंका मीना ने 91.40%, गोविंद राव ने 90.20 और कमलेश मीना ने 89.20% अंक अर्जित किये। साथ ही विद्यालय के छात्र – छात्राओं, स्टाफ की लगन, कड़ी मेहनत के कारण 23 में से 12 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। सरकारी विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि पर दिन भर शिक्षा विभाग व गांव से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी रहा।