शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष (बी.ए., बी.काॅम, बी.एससी) में प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई हैं।
महाविद्यालया प्राचार्य ने बताया कि सभी छात्रों को (वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची) महाविद्यालय में 24 जून तक बधाई पत्र में अंकित दस्तावेज जमा करवाने हैं। इसके उपरान्त ई-मित्र पर फीस जमा करवाने की अन्तिम तिथि 25 जून निर्धारित है। प्रवेशित छात्रों की सूची 26 जून को जारी की जावेगी।